भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता हमेशा से रोमांच और तनाव से भरी रही है। कई बार मैदान पर खिलाड़ियों के बीच गरमा-गरमी देखने को मिली है। ऐसे मेें दुबई में रविवार को होने वाले एशिया कप मैच में भी खिलाड़ियों के बीच गर्मी दिख जाए तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। आइए इस मैच से पहले नज़र डालते हैं भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर हुए कुछ मशहूर झगड़ों पर।
5. जावेद मियांदाद बनाम किरण मोरे
1992 वर्ल्ड कप में सिडनी के मैच के दौरान जावेद मियांदाद किरण मोरे की लगातार अपीलों से परेशान हो गए। गुस्से में आकर मियांदाद ने मोरे की कूद-फांद की नकल करनी शुरू कर दी। इस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और हालात हाथापाई तक पहुंच गए। बाद में मियांदाद ने इस घटना पर रिएक्ट करते हुए उस पल को हीट ऑफ द मूमेंट कहकर मामला खत्म किया। बता दें कि उस मैच में पाकिस्तान को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा।