Advertisement
Advertisement
Advertisement

बारिश के कारण खेल रूका, भारत की अबतक तूफानी बल्लेबाजी, 305-4 (46.4 ओवर्स)

16 जून। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच यहां रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबला बारिश के कारण रोक दिया गया है। खेल रोके जाने तक भारत ने 46.4 ओवरों में चार विकेट पर

Advertisement
बारिश के कारण खेल रूका, भारत की अबतक तूफानी बल्लेबाजी, 305-4 (46.4 ओवर्स) Images
बारिश के कारण खेल रूका, भारत की अबतक तूफानी बल्लेबाजी, 305-4 (46.4 ओवर्स) Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 16, 2019 • 06:36 PM

16 जून। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच यहां रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबला बारिश के कारण रोक दिया गया है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 16, 2019 • 06:36 PM

खेल रोके जाने तक भारत ने 46.4 ओवरों में चार विकेट पर 305 रन बना लिए थे। अपने करियर का 230वां मैच खेलते हुए सबसे तेजी से 11 हजार वनडे रन पूरा करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली 71 तथा विजय शंकर तीन रनों पर नाबाद लौटे।

Trending

भारत की ओर से लोकेश राहुल ने 57, रोहित शर्मा ने 140 और हार्दिक पांड्या ने 26 रन बनाए हैं।

विश्व कप में दोनों टीमों के बीच यह अब तक का सातवां मैच है। भारत इससे पहले हर बार जीता है। इस विश्व कप में भारत का यह चौथा मुकाबला है। उसे दो मैचों में जीत मिली है जबकि एक मैच बारिश में धुल गया था।

Advertisement

TAGS ICC
Advertisement