India vs Pakistan Final, Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार रात 08:00 PM बजे से शुरू होगा।
गौरलतब है कि मौजूदा एशिया कप टूर्नामेंट में इन दोनों ही टीमों की दो बार टक्कर हो चुकी है और ये दोनों ही मुकाबले टीम इंडिया ने जीते। जान लें कि ग्रुप स्टेज के दौरान भारतीय टीम ने दुबई के मैदान पर ही पाकिस्तान के खिलाफ 15.5 ओवर 128 रनों का लक्ष्य हासिल करके 7 विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं सुपर-4 राउंड के मुकाबले में टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में 172 रनों का लक्ष्य हासिल करके पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई थी। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया एक बार फिर पाकिस्तान को हराकर चैंपियन का खिताब जीत पाती है या नहीं।
IND vs PAK Final: मैच से जुड़ी जानकारी