Asia Cup 2025: साल 2025 के अंत में भारत औऱ पाकिस्तान की टीम तीन बार भिड़ सकती है। एशिया क्रिकेट काउंसिल संभवत: सितंबर में यूएई में एशिया कप का आयोजन करा सकती है। इस बार यह टूर्नामेंट टी-20 टूर्नामेंट में खेला जाएगा, जिसमें कुल 19 मैच होने की संभावना है, खबरों के अनुसार यह सितंबर के दूसरे से चौथे हफ्ते तक चल सकता है।
मूलतः टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को मिली थी। लेकिन भारत-पाकिस्तान संबंधों को देखते हुए, एसीसी ने निर्णय लिया है कि इसका आयोजन किसी न्यूट्रल देश में किया जाएगा। वेन्यू को लेकर फाइनल फैसला नहीं हुआ है, लेकिन एसीसी के अधिकारियों का मानना है टूर्नामेंट श्रीलंका या यूएई में खेला जा सकता है। हालांकि टूर्नामेंट का मेजबान बीसीसीआई ही रहेगा।
एसीसी का हाल ही में एक अहम फैसला लिया था, जिसमें जब बीसीसीआई या पीसीबी में से किसी एक के मेजबानी मिलेगी तो टूर्नामेंट किसी न्यूट्रल देश में आयोजित किया जाएगा।
जाहिर है, यह फैसला भारत और पाकिस्तान की टीमों के एक-दूसरे के देशों की यात्रा न करने के विवाद से बचने के लिए लिया गया है। ऐसा कुछ जो मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान देखा गया था।