India Women vs Pakistan Women: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार (5 अक्टूबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का छठा मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में जीत के साथ शुरूआत की थी, वहीं पाकिस्तान को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों हार मिली थी।
इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। कोलंबो में पूरे सप्ताह बारिश होती रही है और शनिवार यहां श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया का मैच भी एक भी गेंद का खेल हुए ही रद्द हो गया था।
खेल दोपहर 3 बजे शुरू होना है, ऐसे में बारिश मुकाबले में खलल डाल सकती है। बता दें कि खेल को रद्द करने का कट-ऑफ समय लगभग 8 बजे शाम का है। दोपहर 2:30 बजे के आसपास तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। तापमान 28°C रहेगा तथा बारिश होने की संभावना 33 प्रतिशत है। इसके अलावा 3.30 बजे से 4.30 बजे तक हल्की बारिश हो सकती हैं, जिसकी संभावना 60 प्रतिशत है।