Advertisement

साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में भारत को 5 रन से हराया

11 अक्टूबर, कानपुर (CRICKETNMORE) ।  पांच मैचों की वन डे सीरीज के पहले मुकाबले में आज ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका की टीम आमनें-सामनें होंगी। अफ्रीका ने टी-20 सीरीज में भारत को 2-0 से मात दी थी।

Advertisement
India vs South Africa 1st ODI live score
India vs South Africa 1st ODI live score ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 11, 2015 • 03:22 AM

11 अक्टूबर, कानपुर (CRICKETNMORE) ।  पांच मैचों की वन डे सीरीज के पहले मुकाबले में आज ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका की टीम आमनें-सामनें होंगी। अफ्रीका ने टी-20 सीरीज में भारत को 2-0 से मात दी थी।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 11, 2015 • 03:22 AM

 स्कोर कॉर्ड : भारत बनाम साउथ अफ्रीका (पहला वन डे)

Trending

टॉस : साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

वैन्यू : ग्रीन पार्क, कानपुर

पहली पारी (साउथ अफ्रीका) : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करी और 50 ओवर में 5 विकेट पर 303 रन बनानें में कामयाब रही। साउथ अफ्रीका के तरफ से एक बार फिर कप्तान एबी डिविलियर्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 21वां शतक जमाकर भारत के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। एबी डिविलियर्स के साथ - साथ फाफ डु प्लेस्सिस 62 और अंतिम समय में फरहान बेहारदिन के तेजी से 35 रन की बदौलत साउथ अफ्रीकी टीम ने 300 रनों का आंकड़े को पार कर लिया। भारत के तरफ से गेंदबाजी में उमेश यादव ने 2 विकेट तो अमित मिश्रा ने भी 2 विकेट चटकाए। भारत के अश्विन मैच के दौरान घायल हो गए जिससे 4.4 ओवर के बाद अश्विन को मैदान से बाहर जाना पड़ा था, अश्विन ने 1 विकेट झटके।

दूसरी पारी(भारत) : 303 रन का पीछा करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत कोई खास नहीं रही और 42 रन के योग पर शिखर धवन के रूप में पहला विकेट गिरा। इसके बाद रोहित शर्मा के साथ रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी कर भारत को मैच जीताने के रास्ते में ले गए। लेकिन 60 रन पर फरहान बेहारदिन ने रहाणे को आउट कर भारत की उम्मीद पर पानी फेर दिया। दूसरी ओर से रोहित शर्मा ने अपने बल्ले से जोरदार परफॉर्मेंस करी औऱ वनडे करियर का 8वां शतक ज़ड़ा लेकिन इमरान ताहिर ने 47वें ओवर में रोहित समेत रैना को पवेलियन भेजकर भारत की टीम को हार के दरवाजे पर पहुंचा दिया। इसके बाद अंतिम ओवर में साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाद रबादा ने धोनी समेत बिन्नी को आउट कर भारत को मैच में हारने पर मजबूर कर दिया औऱ 50 ओवर के खत्म होने पर भारत की टीम 7 विकेट पर 298 रन ही बना सकी जिससे साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 रन से हराकर 5 मैचों की वनडे सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली।

सीरीज रिजल्ट : 5 मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका 1- 0 से भारत से आगे

मैन ऑफ द मैच- एबी डिविलियर्स ( साउथ अफ्रीका)

टर्निंग पॉइंट- 47वें ओवर में इमरान ताहिर का रोहित शर्मा समेत रैना को आउट करना

दोनों टीमें इस प्रकार है (प्लेइंंग इलेवन)

भारत : शिखर धवन , रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे , सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/ कप्तान) , स्टुअर्ट बिन्नी , रविचंद्रन अश्विन , अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार , उमेश यादव

साउथ अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) , फाफ डु प्लेसिस , एबी डिविलियर्स (कप्तान ), डेविड मिलर, जीन पॉल डुमिनी, फरहान बेहरदिन , डेल स्टेन, कासिगो रबाडा , मोर्ने मोर्कल , इमरान ताहिर

 

 

 

Advertisement

TAGS
Advertisement