Advertisement
Advertisement
Advertisement

वनडे सीरीज में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी भारतीय टीम

कानपुर, 10 अक्टूबर | ग्रीन पार्क स्टेडियम भारत और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच रविवार को होने वाले पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। इस मैदान पर दोनों टीमों के

Advertisement
India vs South Africa 1st ODI match preview
India vs South Africa 1st ODI match preview ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 10, 2015 • 08:14 AM

कानपुर, 10 अक्टूबर | ग्रीन पार्क स्टेडियम भारत और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच रविवार को होने वाले पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच यह पहला मैच होगा। 

अंतिम बार इस मैदान पर साल 2013 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच खेला गया था, जिसे भारत ने पांच विकेट से जीता था। भारत ने इस मैदान पर कुल 12 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से नौ में उसकी जीत हुई है। तीन मौकों पर वह पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और श्रीलंका से हारा है।

दो साल के अंतराल के बाद हो रहे इस मैच के लिए ग्रीन पार्क स्टेडिमय को दुल्हन की तरह सजाया गया है। स्टेडियम के अंदर और बाहर नए तरीके से रंग-रोगन किया गया है और साइट स्क्रीन को विस्तार दिया गया है। उत्तर प्रदश् क्रिकेट संघ केा प्रमुख राजीव शुक्ला ने शुक्रवा को ही स्टेडियम का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था।

कटक में दर्शकों द्वारा बोलत फेंकने की घटना से सबक लेते हुए उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने दर्शक दीर्घा के आगे जाली लगाया है, जिससे कि इस तरह की अप्रिय घटना दोहराई न जा सके। वैसे मैच के दिन दर्शकों के स्टेडियम में बोलत लाने पर पाबंदी रखी गई है।

कटक में 5 अक्टूबर क को खेले गए टी-20 मैच दर्शकों ने भारतीय टीम के खराब खेल से नाराज होकर मैदान में बोलतें फेंकी थीं, जिससे दो बार खेल में व्यवधान पड़ा था। बाद में ओडिशा क्रिकेट संघ ने कहा था कि उसने गर्मी से बचने के लिए दर्शकों को बोलत लाने की इजाजत दी थी।

ग्रीन पार्क की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। स्टेडियम के अंदर और बाहर तीन स्तरीय सुरक्षा होगी। उत्तर प्रदेश पुलिस के अलावा केंद्रीय रिजर्व सुरक्षाव बल की सात कम्पनियों की तैनाती की गई है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 10, 2015 • 08:14 AM

शनिवार को ही एहतियात केके तौर पर स्टेडियम की ओर आने वाले सभी सड़कों की बैरकेटिंक कर दी गई है। मैच के दिन स्टेडियम की ओर सिर्फ अधिकृत वाहन ही आज और जा सकेंगे। बाकी वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है।

Trending

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement