India vs South Africa 1st Test stats Preview Rohit Sharma R Ashwin on the verge of creating history (Image Source: Google)
India vs South Africa 1st Test Stats Preview: भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार (26 दिसंबर) से दो टेस्ट मैच की सीरीज की शुरूआत होगी। सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन और दूसरा 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा। सेंचुरियन टेस्ट में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों के पास कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा, आइए जानते हैं।
धोनी को पछाड़ने का मौका
रोहित शर्मा अगर 2 छक्के जड़ देते हैं तो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। धोनी के नाम इस फॉर्मेट में 78 छक्के दर्ज हैं, वहीं रोहित 77 छक्के जड़ चुके हैं। वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।