भारत vs साउथ अफ्रीका, पहला टी-20: संभावित XI, कब, कहां और कितने बजे से होगा मैच, लाइव टेलीकास्ट,ऑनलाइन
13 सितंबर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। धर्मशाला टी-20 के लिए साउथ अफ्रीकी टीम पहले ही पहुंच चुकी है। वहीं भारतीय टीम भी धर्मशाला पहुंचने वाली है। गौरतलब है कि
13 सितंबर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। धर्मशाला टी-20 के लिए साउथ अफ्रीकी टीम पहले ही पहुंच चुकी है।
वहीं भारतीय टीम भी धर्मशाला पहुंचने वाली है। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को खासकर टी-20 मैचों में घरेलू जमीन पर कभी भी जीत नसीब नहीं हुई है। ऐसे में यह टी-20 सीरीज काफी अहम होने वाला है।
Trending
घरेलू जमीन पर
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच घरेलू जमीन पर 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं जिसमें 2 मैच में साउथ अफ्रीकी टीम को जीत मिली है। एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था।
2 अक्टूबर 2015 को धर्मशाला में खेला गया टी-20 मैच साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता था तो वहीं अक्टूबर 5 को खएला गया मैच भी साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से जीता था। यह मैच कटक के मैदान पर खेला गया था। इसके साथ - साथ 8 अक्टूबर 2015 को कोलकाता के मैदान पर मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी-20
टी-20 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 14 मैच खेले गए हैं जिसमें 8 मैच में भारत को जीत मिली है तो वहीं 5 मैच साउथ अफ्रीकी टीम को जीत मिली है। एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है।
आज तक भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घरेलू मैदानों पर टी20 मैच में पहली जीत का इंतजार है।
संभावित प्लेइंग इलेवन