राजकोट वनडे जीतकर सीरीज में आगे बढ़ना चाहेगा भारत
राजकोट, 17 अक्टूबर | कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अनुकरणीय प्रदर्शन के बल पर जीत की पटरी पर लौट चुकी भारतीय टीम रविवार को जब सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का तीसरा
राजकोट, 17 अक्टूबर | कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अनुकरणीय प्रदर्शन के बल पर जीत की पटरी पर लौट चुकी भारतीय टीम रविवार को जब सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेलने उतरेगी तो उसका मकसद जीत के साथ सीरीज में बढ़त हासिल करना रहेगा। इंदौर वनडे में जीत हासिल कर भारतीय टीम सीरीज में 1-1 से बराबरी पर आ चुकी है और अब उसका मकसद इसे बढ़त में तब्दील करना रहेगा।
तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-0 से हारने के बाद भारतीय टीम कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहला वनडे मैच भी हार गई और कप्तान धोनी को चारों ओर से आलोचनाएं झेलनी पड़ीं, लेकिन इंदौर वनडे में अपनी नाबाद 92 रनों की पारी से धौनी ने आलोचकों को करारा जवाब दिया।
इंदौर वनडे से भारतीय गेंदबाज साउथ अफ्रीका की मध्य क्रम की कमजोरी समझ चुके हैं और राजकोट में भी वे इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। पिछले मैच में स्पिन गेंदबाजों को मिली सफलता के बाद कप्तान धौनी को रविचंद्रन अश्विन की कमी जरूर खल रही होगी और अश्विन की जगह खेल रहे हरभजन सिंह पर प्रदर्शन का दबाव भी बढ़ गया है।
दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है, हालांकि मुख्य तेज गेंदबाजों डेल स्टेन और मोर्ने मोर्केल जरूर औसत रहे हैं।
पिछले मैच में बल्लेबाजी क्रम में खुद ऊपर आने वाले कप्तान धौनी देखना होगा कि राजकोट एकदिवसीय में बल्लेबाजी क्रम में क्या बदलाव करते हैं। राजकोट में भारतीय टीम ने अब तक एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय वनडे 11 जनवरी, 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे नौ रनों से हार मिली थी। हालांकि उस बेहद रोमांचक मैच में भारतीय टीम 325 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 316 रन बनाने में सफल रही थी। पिछले मैच के अनुसार देखें तो बल्लेबाजों के अनुकूल राजकोट की पिच पर रविवार को मुख्य प्रतिस्पर्धा बल्ले के बीच दिखाई दे सकती है।
टीमें (संभावित) -:
भारत - महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, उमेश यादव।
साउथ अफ्रीका - अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फॉफ डू प्लेसिस, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फरहान बेहरादीन, डेविड मिलर, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर।
(आईएएनएस)
Trending