Advertisement

टेस्ट का दूसरा दिन रहाणे और जडेजा के नाम, भारत को 213 रन की बढ़त

4 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE):  दूसरा दिन- मैच रिपॉर्ट: पहले दिन 7 विकेट पर 231 रन पर वापस लौटने वाली भारतीय टीम ने दूसरे दिन रहाणे और अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी की। रहाणे मे अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक

Advertisement
रहाणे और जडेजा ने साउथ अफ्रीका की टीम का किया बंटाधार, भारत को 213 रन की बढ़त
रहाणे और जडेजा ने साउथ अफ्रीका की टीम का किया बंटाधार, भारत को 213 रन की बढ़त ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 04, 2015 • 06:38 PM

4 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE):  दूसरा दिन- मैच रिपॉर्ट: पहले दिन 7 विकेट पर 231 रन पर वापस लौटने वाली भारतीय टीम ने दूसरे दिन रहाणे और अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी की। रहाणे मे अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक बनाया तो वहीं भारत में अपना पहला शतक जमाया। अश्विन के साथ रहाणे ने आंठवें विकेट के 98 रन की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप कर टीम के स्कोर को 300 के करिब पहुंचाने में खास भूमिका निभाई। रहाणे ने 127 रन की पारी खेली और इमरान ताहिर का शिकार बने। रहाणे के आउट होने के बाद अश्विन ने मर्चा संभाला और अपने टेस्ट करियर का पांचवां हाफ – सेंचुरी जमाया। अश्विन ने 56 रन की पारी खेली औऱ टीम के स्कोर को 334 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। भारत की पहली पारी 117.5 ओवर में 334 रन पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका के तरफ से काइल अबॉट ने 5 विकेट झटके तो वहीं डेन पेडिट ने 4 विकेट झटके।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 04, 2015 • 06:38 PM

साउथ अफ्रीका पहली पारी : 334 रन के जबाव में साउथ अफ्रीकी टीम ने एक बार फिर कोई कमाल नहीं दिखा पाई और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने पूरी टीम 121 रन पर आउट हो गई। साउथ अफ्रीका के तरफ से कोई भी बल्लेबाज कोई खास नहीं कर सका औऱ सिर्फ एबी डिविलियर्स ने 42 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के टेस्ट टीम के कप्तान हाशिम अमला एक बार फिर असफल रहे औऱ केवल 3 रन बना सके। भारत के तरफ से रविंद्र जडेजा ने 5 अफ्रीकन बल्लेबाज को आउट किया तो वहीं अश्विन को 2 विकेट मिला। फिरोज शाह कोटला के मैदान पर आज भारतीय तेज गेंदबाजों ने भी कमाल की गेंदबाजी की और उमेश यादव ने 2 तो ईशांत शर्मा ने 1 विकट अपनी झोली में डाल लिए।

Trending

121 रन पर आउट होते ही भारत ने साउथ अफ्रीका पर फॉलोऑन बना लिया लेकिन भारतीय कप्तान कोहली ने साउथ अफ्रीका को फिर से बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित ना कर खुद बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की टीम ने साउथ अफ्रीका पर पहली पारी के आधार पर 213 रन की बढ़त ले ली है।

Advertisement

TAGS
Advertisement