Advertisement

मुंबई वनडे जीतकर सीरीज जीतना चाहेगा भारत

मुम्बई, 24 अक्टूबर | भारत और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमों को बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।  दोनों टीमें अभी 2-2 की बराबरी पर हैं। साउथ

Advertisement
India vs South Africa 5th Odi match preview
India vs South Africa 5th Odi match preview ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 24, 2015 • 10:08 AM

मुम्बई, 24 अक्टूबर | भारत और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीमों को बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। 

दोनों टीमें अभी 2-2 की बराबरी पर हैं। साउथ अफ्रीका ने कानपुर में जीत से शुरुआत की थी। इसके बाद भारत ने इंदौर में शानदार जीत के साथ बराबरी की थी। दक्षिण अफ्रीका ने राजकोट में हुए तीसरे मैच में जीत के साथ एक बार फिर बढ़त बना ली लेकिन भारत नेचेन्नई में जीत के साथ बराबरी कर ली।

इस तरह तमाम उतार चढ़ाव के बाद मुम्बई को निर्णाय मैच की मेजबानी मिली है। यह मैच जो जीतेगा, सीरीज उसके नाम होगी। ऐसे में दोनों टीमें अपना पूरा दमखम झोंकेंगी और दर्शकों को एक स्तरीय मैच देखने को मिलेगा।

भारतीय टीम एक बार फिर अपने श्ीार्ष और मध्य क्रम पर निर्भर करेगी। रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे को अपने बल्ले का मुंह खोले रखना होगा तथा सुरेश रैना , कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और शिखर धवन को टीम के लिए अहम योगदान देना होगा।

गेंदबाजी में भारत ने चेन्नई में बेहतर प्रदर्शन किया था। अब मुम्बई में भी उन्हें अपनी प्रतिबद्धता और लय बनाए रखना होगा। फॉफ डू प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स, हाशिम अमला, क्विटंन डी कॉक जैसे बल्लेबाजों के रहते उनके लिए यह काम आसान नहीं होगा लेकिन अगर अखिरी बाार अगर वे टीम के लिए योगदान देने में सफल रहे तो भारत सीरीज अपने नाम कर लेगा।

वनडे सीरीज भारत के लिए अपने नाम करना बेहद जरूरी है, क्योंकि इसके बाद दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और भारतीय टीम बढ़े हुए मनोबल के साथ मोहाली का रुख करना चाहेगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 24, 2015 • 10:08 AM

टीमें (सम्भावित) : 

भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे, एस. अरविंद, गुरकीरत सिंह मान, अंबाती रायडू, विराट कोहली, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा।

साउथ अफ्रीका : अब्राहम डिविलियर्स, केल एबॉट, फरहान बेहरादीन, हाशिम अमला, क्विंटन डे कॉक, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फाफ डू प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मोरिस, एरान फेंगिसो, कागीसो राबाडा, डेल स्टेन, खाया जोंडो और रिले रोसू।

Trending

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement