भारत की 214 रन से शर्मनाक हार, साउथ अफ्रीका ने सीरीज पर किया कब्जा
25 अक्टूबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आखरी औऱ निर्णायक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया जहां साउथ अफ्रीका ने भारत को 214 रन से हराकर वनडे सीरीज को 3-2 से जीत
25 अक्टूबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आखरी औऱ निर्णायक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला गया जहां साउथ अफ्रीका ने भारत को 214 रन से हराकर वनडे सीरीज को 3-2 से जीत लिया।
स्कोर कॉर्ड : भारत बनाम साउथ अफ्रीका
Trending
टॉस: डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका ) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
वेन्यू: वानखड़े स्टेडियम , मुंबई
साउथ अफ्रीका: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने आज भारत के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 438 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। साउथ अफ्रीका के इतना बड़ा स्कोर खड़ा करने के पीछे 3 बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा। पहले तो ओपनर बल्लेबाज कुइंटन दे कोक्क ने शानदार शतक (109) रन बनाए। इसके साथ ही ए बी डिविलियर्स ने धमाकेदार 119 रन की पारी खेली। इन 2 बल्लेबाजों के अलावा फाफ डु प्लेस्सिस ने 133 रन बनाकर भारत के गेंदबाजों की हवा निकाल दी। भारत के तरफ से कोई भी गेंदबाज कमाल की गेंदबाजी नहीं कर पाया। भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर में 106 रन देकर 1 विकेट चटकाए तो वहीं मोहित शर्मा, हरभजन सिंह औऱ सुरेश रैना ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाले।
भारत: 439 रन के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम 36 ओवर में 224 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिससे साउथ अफ्रीका ने आसानी से 214 रन से मैच जीत लिया। भारत के तरफ से केवल अजिंक्या रहाने ने जमकर बल्लेबाजी करी औऱ 87 रन की लाजबाव पारी खेली। अजिंक्या रहाने का साथ धवन ने दिया लेकिन वो भी केवल 60 रन बनाकर आउट हो गए। साउथ अफ्रीका के तरफ से गेंदबाजों ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करी औऱ खासकर कगिसो रबादा औऱ डेल स्टेन ने भारतीय बल्लेबाजों को जमकर खेलने की अनुमति नहीं दी। कगिसो रबादा ने 4 विकेट लिए तो वहीं डेल स्टेन ने 3 विकेट लेकर भारत के बल्लेबाजों को हार के मुहाने पर खड़ा कर दिया। 214 रन से हारते ही भारत को वनडे क्रिकेट में दूसरी हार झेलनी पड़ी। इससे पहले भारत की सबसे बड़ी हार श्रीलंका के खिलाफ हुई थई जब साल 2000 में शारजाह में खएले गए वनडे मैच में 245 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
मैच रिजल्ट: भारत 214 रन से हारा
सीरीज रिजल्ट: साउथ अफ्रीका ने 5 मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से जीती
मैन ऑफ द मैच: कुइंटन दे कोक्क
मैन ऑफ द सीरीज: ए बी डिविलियर्स
टर्निंग पॉइंट: हमेशा की तरह वानखड़े स्टेडियम में भी टॉस ने निर्णायक भूमिका निभाई। साउथ अफ्रीका के लिए टॉस जीतना भारत के लिए हार का कारण बना।
टीम
भारत: रोहित शर्मा , शिखर धवन , विराट कोहली , अजिंक्या रहाने , एम एस धोनी (विकेटकीपर)(कप्तान) , सुरेश रैना , अक्षर पटेल , हरभजन सिंह , भुवनेश्वर कुमार , अमित मिश्रा , मोहित शर्मा
साउथ अफ्रीका: कुइंटन दे कोक्क (विकेटकीपर) , हाशिम अमला , फाफ डु प्लेस्सिस , ए बी डिविलियर्स (कप्तान) , डीन एल्गर , डेविड मिलर , फरहान बेहारदिन , डेल स्टेन , कगिसो रबादा , काइल अब्बोट , इमरान ताहिर