T20 WC 2024: भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल में बनेगा अनोखा रिकॉर्ड, इतिहास रचने के लिए होगी रोहित शर्मा-वि (Image Source: Google)
India vs South Africa Final: विजय रथ पर सवार भारत औऱ साउथ अफ्रीका की टीम शनिवार यानी 29 जून को बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल मैदान पर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम करने के लिए भिड़ेंगी। दोनों ही टीमें सामने आई हर विरोधी टीम को पस्त कर के इस महामुकाबले तक पहुंची हैं।
मौजूदा टूर्नामेंट रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने लगातार सात मैच में जीत हासिल की और ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों को बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं साउथ अफ्रीका पर कुछ मैचों में विरोधी टीम से टक्कर तो मिली, लेकिन एडेन मार्करम की अगुआई में टीम ने जीत का सिलसिला जारी रखा।
आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कुछ खास बातें