तीसरे टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत में बने एक नहीं बल्कि पूरे 10 विश्व रिकॉर्ड ! Images (twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए मंगलवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में पारी और 202 रनों से करारी शिकस्त दी। इस टेस्ट सीरीज में कमाल करने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। ऐसे में आईए जानते हैं तीसरे टेस्ट में बने दिलचस्प वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में।
1. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ 39वीं टेस्ट में 14वीं जीत हासिल की। भारतीय टीम ने पहली दफा टेस्ट सीरीज में अफ्रीकी टीम पर क्लीन स्वीप करने का कमाल कर दिखाया।
2. कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ टेस्ट में भारत की यह 7वीं जीत है। कोहली की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 टेस्ट मैच खेल चुकी है।