India vs Sri Lanka 2021: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन हो चुका है। चयनकर्ताओं ने एक बार फिर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की अनदेखी की है। रणजी ट्रॉफी सीजन 2019-20 में शानदार प्रदर्शन किया था।
जयदेव उनादकट ने 10 मैचों में 13.23 की औसत के साथ 67 विकेट लिए और अपनी टीम को पहला रणजी खिताब जीताने में मदद की। चयनकर्ताओं द्वारा लगातार हुई अनदेखी और श्रीलंका दौरे पर चयन ना होने से दुखी जयदेव उनादकट ने बड़ा कदम उठाते हुए सोशल मीडिया छोड़ दिया है।
जयदेव उनादकट ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी दी है। जयदेव उनादकट ने लिखा, 'इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है। इसलिए मैं एक पल के लिए भी नहीं पछताने वाला हूं कि मैं क्यों नहीं?. या मेरा वक्त कब आएगा और मैंने ऐसा क्या गलत किया। करियर के इस मोड़ पर मैंने जो भी अनुभव हासिल किया है, मैं केवल उस चीज की सराहना करने जा रहा हूं।'