Advertisement

कोलंबो टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत, सीरीज 1-1 से बराबर

23 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE) ।  पी सारा ओवल मैदान में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने मेजबान श्रीलंका को 278 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। भारत की इस जीत के साथ सीरीज एक-एक से बराबर

Advertisement
India vs Sri Lanka 2nd Test Live Score
India vs Sri Lanka 2nd Test Live Score ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 20, 2015 • 04:29 AM

23 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE) ।  पी सारा ओवल मैदान में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने मेजबान श्रीलंका को 278 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। भारत की इस जीत के साथ सीरीज एक-एक से बराबर से बराबर हो गई है और अभी तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना बाकी है। भारत की तरफ से दूसरी पारी में अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 20, 2015 • 04:29 AM

लाइव स्कोर (दूसरा टेस्ट ) : भारत बनाम श्रीलंका

Trending


टॉस :  भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 

वैन्यू : पी सारा ओवल, कोलंबो

पहली पारी (भारत) : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने केएल राहुल (108) के शानदार शतक और  कोहली (78), रोहित  (79) और साहा (56) के अर्धशतकों की बदौलत पहली पारी में 393 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। श्रीलंका की तरफ से रंगना हेराथ 4 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनके अलावा मैथ्यूज, प्रसाद औऱ चमीरा ने दो-दो विकेट अपनी झोली में डाले। 

दूसरी पारी (श्रीलंका): भारत के 393 रन के जबाव में मेजबान श्रीलंका 306 रनों पर ही सिमट गई और पहली पारी में 87 रन पीछे रह गई।  श्रीलंका के तरफ से कप्तान मैथ्यूज 102 रन बनाकर सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उनके अलावा लहीरू थिरिम्माने ने 62 और कौशल सिल्वा ने 51 रन की पारी खेली। भारत की तरफ मिश्रा चार विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। इसके अलावा इशांत शर्मा और अश्विन ने दो-दो और बिन्नी और उमेश यादव ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

तीसरी पारी (भारत) : भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 325 के स्कोर पर घोषित कर दी और श्रीलंका के सामने चौथी पारी में 413 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत के लिए दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे (126) ने शतकीय पारी खेली, जबकि मुरली विजय (82) ने भी अहम योगदान दिया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 140 रनों की मजबूत साझेदारी कर डाली। दूसरी पारी में श्रीलंका के लिए कौशल के अलावा धम्मिका प्रसाद ने भी चार विकेट चटकाए। 

चौथी पारी (श्रीलंका) :  413 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम अपनी दूसरी पारी में 134 रन पर ही सिमट गई। लंका की तरफ से दिमुथ करुणारत्ने (46 रन) सबसे सफल बल्लेबाज रहे। इसके अलावा मेजबान टीम को कोई और बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामनें नहीं टिक सका। भारत के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। इसके अलावा अमित मिश्रा ने 3 और उमेश यादव और इशांत शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। 

अंपायर : ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड , रॉड टकर

थर्ड अंपायर - रुचिरा पलियागुरू

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने, कौशल सिल्वा, कुमार संगकारा, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जेहान मुबारक, धम्मिका प्रसाद, रंगना हेराथ, थरिंन्दु कौशल, दशमंथा चमीरा

भारत : मुरली विजय, लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे,  रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव

 

Advertisement

TAGS
Advertisement