टीम इंडिया ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, रोहित ने किया प्लेइंग इलेवन में बदलाव
17 दिसंबर, विशाखापत्तनम (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को वाई.एस.राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। तीन मैचों
17 दिसंबर, विशाखापत्तनम (CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को वाई.एस.राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में इस तीसरे और आखिरी मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमाएगी। भारत औऱ श्रीलंका दोनों ही टीमों नें अपने प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया है।
टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को मौका दिया है, उन्हें बीमार वॉशिंगटन सुंदर की जगह मौका मिला है। वहीं श्रीलंका ने खराब फॉर्म में चल रहे लाहिरू थिरिमाने की जगह सदीरा समराविक्रमा पर भरोसा जताया गया है।
Trending
टॉस: भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है।
टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, एमएस धोनी (विकेटकीपर),हार्दिक पांड्या, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बूमरा, कुलदीप यादव, यजवेंद्र चहल
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): दुनष्का गुनाथिलका, उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, सदीरा समराविक्रमा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), असेला गुणारत्ने, थिसारा परेरा (कप्तान), सचित पाथिराना, अकिला धनंजया, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप
PHOTOS: मिलिए एबी डी विलियर्स की हॉट वाइफ से, खूबसूरती के हो जाएंगे दीवाने