विशाखापट्टनम, 17 दिसंबर, (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को वाई.एस.राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है। ऐसे में इस तीसरे और आखिरी मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमाएगी।
PHOTOS: मिलिए एबी डी विलियर्स की हॉट वाइफ से, खूबसूरती के हो जाएंगे दीवाने
धर्मशाला में पहले मैच में जीत हासिल करते हुए श्रीलंका ने अच्छी शुरूआत की थी और लेकिन मोहली में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने विजय हासिल कर हिसाब बराबर करते हुए इस तीसरे मैच को निर्णायक बना दिया था। दोनों टीम के पास सीरीज जीतन का मौका है। वहीं श्रीलंकाई टीम भारत में पहली वनडे सीरीज जीतने के मुहाने पर खड़ी है।