राहुल द्रविड़ बोले-' नहीं दुखी हूं, युवा खिलाड़ियों को मिला अहम सबक'
India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के मैदान पर तीसरे टी-20 मुकाबले में लंकाई गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।
India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के मैदान पर तीसरे टी-20 मुकाबले में लंकाई गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। टीम इंडिया तीसरे टी-20 मुकाबले को 7 विकेट से हार गई और सीरीज 2-1 से गंवा दी। टीम इंडिया को मिली इस हार के बाद राहुल द्रविड़ ने रिएक्ट किया है।
राहुल द्रविड़ ने कहा, 'मैं निराश नहीं हूं क्योंकि वे सभी युवा खिलाड़ी हैं। वो तजुर्बे से सीखेंगे। इस तरह के हालात और गेंदबाजी का सामना करने से वो और बेहतर होंगे। श्रीलंकाई टीम की गेंदबाजी काफी शानदार थी। उन्हें यह सीखने को मिला कि हर पिच सपाट नहीं होगी। हमें इस तरह की पिचों पर 130 से लेकर 140 रन बनाना सीखना होगा।'
Trending
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, 'युवा खिलाड़ियों के लिये यह अच्छा सबक रहा है। वे अपने प्रदर्शन का आत्ममंथन करके आगे बेहतर रणनीति बना सकेंगे। टी20 क्रिकेट में ऐसे हालात ज्यादा नहीं होते लेकिन अगर ऐसे हालत मिलते हैं तो आपको बेहतर खेलना आना चाहिए।' वहीं अगर मैच की बात करें तो इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। शिखर धवन का यह फैसला गलत साबित हुआ और एक के बाद एक भारतीय बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए।
टीम की हालत ये हो गई कि एक पल के लिए ऐसा लगा कि मानो यह टीम 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाएगी। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में महज 81 रन ही बना सकी थी। टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 23 रनों की पारी खेली। वहीं श्रीलंका के लिए हसरंगा ने 4 विकेट लिए। श्रीलंका की टीम ने इस लक्ष्य को बड़े ही आसानी से प्राप्त कर लिया और इस सीरीज को जीत लिया।