रिपोर्ट: भारत ने विंडीज को राजकोट टेस्ट मैं बैकफुट पर धकेला
6 अक्टूबर - वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की टीम काफी आगे निकल गई है। दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम के 6 विकेट गिर गए हैं। स्कोरकार्ड भारत के तरफ से मोहम्मद शमी ने
6 अक्टूबर - वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की टीम काफी आगे निकल गई है। दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम के 6 विकेट गिर गए हैं। स्कोरकार्ड
भारत के तरफ से मोहम्मद शमी ने 2 विकेट, अश्विन, जडेजा और कुलदीप के नाम एक - एक विकेट चटकाए हैं तो वहीं एक विकेट रन आउट हुआ। वेस्टइंडीज की टीम भारत से 555 रन पीछे हैं।
Trending
इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 649 रनों पर घोषित कर दी। इसके साथ ही चायकाल की घोषणा कर दी गई।
भारत ने इस पारी में कुल नौ विकेट गंवाए और 649 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद अपनी पारी को घोषित कर दिया। रवींद्र जडेजा (100) और मोहम्मद शमी (2) नाबाद रहे।