वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित शर्मा होंगे बाहर या नहीं, जानिए आई UPDATE !
20 नवंबर। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। गौरतलब है कि दिसंबर में वेस्टइंडीज की टीम भारतीय दौरे पर आने वाली है। वेस्टइंडीज की टीम 3
20 नवंबर। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। गौरतलब है कि दिसंबर में वेस्टइंडीज की टीम भारतीय दौरे पर आने वाली है।
वेस्टइंडीज की टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैच भारत के दौरे पर आकर खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वेस्टइडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा।
Trending
इसके साथ - साथ मीडिया में रिपोर्ट्स आई थी कि रोहित शर्मा ज्यादा वर्कलोड के चलते आराम कर सकते हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि रोहित शर्मा रेस्ट के मुड में नहीं हैं।
रोहित शर्मा इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं ऐसे में हिट मैन रोहित अपने इस शानदार फॉर्म को भुनाना चाहते हैं। इसलिए रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से खुद को अलग नहीं करेंगे।
रोहित शर्मा ने इस साल तीनों फॉर्मेट में गजब की बल्लेबाजी की है और कुल 40 इंटरनेशनल मैचों में 2069 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 9 शतक और 8 अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है। रोहित शर्मा ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 66 छक्के जमाए हैं। इसेक साथ - साथ वनडे में रोहित शर्मा ने इस साल 11 पारियें में 676 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और एक अर्धशतक शामिल है।