India were playing 130 km/h balls in IPL but facing Shaheen was different (Image Source: Google)
भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में भले ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली हो लेकिन पाकिस्तान की तरफ से एक खिलाड़ी ऐसा है जिसकी बिना ये जीत आसान नहीं थी।
वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी है। अफरीदी ने उस मैच में भारतीय टीम की कमर तोड़ते हुए तीन विकेट चटकाए थे जिसमें टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल और उसके बाद विराट कोहली का भी विकेट शामिल है।
इसी बीच टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाजी सलाहकार चुने गए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बात करते हुए भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।