टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे चुनौतीपूर्ण टीम होगी भारत,शेन वॉटसन ()
दुबई, 10 फरवरी | ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन का मानना है कि मेजबान भारतीय टीम आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे चुनौतीपूर्ण टीम साबित हो सकती है। भारत की मेजबानी में 9 मार्च से टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल चुके वॉटसन के पास भारतीय परिस्थितियों में खेलना का काफी अनुभव है और उन्होंने कहा है कि घरेलू मैदान पर भारत बेहद आक्रामक टीम होगी।
वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया 27 मार्च को मोहाली में मेजबान भारत के खिलाफ ग्रुप चरण का अपना आखिरी मैच खेलेगी।