Advertisement

दृष्टिबाधित क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में बनाई जगह

दुबई, 17 जनवरी | भारत की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। एमसीसी ग्राउंड पर खेले गए मैच में बुधवार को भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट

Advertisement
भारत बनाम साउथ अफ्रीका
भारत बनाम साउथ अफ्रीका ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 17, 2018 • 09:10 PM

दुबई, 17 जनवरी | भारत की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। एमसीसी ग्राउंड पर खेले गए मैच में बुधवार को भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया।  भारतीय टीम का सामना अब फाइनल में 20 जनवरी को पाकिस्तान से शारजाह में होगा। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 38.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 256 रनों का स्कोर बनाया।  इस पारी में भारत के लिए दुर्गा राव ने तीन विकेट लिए और केवल 20 रन दिए। इसके अलावा, दीपक मलिक और प्रकाश ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। 

बांग्लादेश के लिए पारी की शुरुआत खराब रही, क्योंकि उसने शुरुआत में ही अपने अहम विकेट गंवा दिए। टीम के लिए सबसे अधिक रन अब्दुल मलिक (नाबाद 108) ने बनाए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को मैन ऑफ द मैच गणेशभाई मुहुदकर के शतक ने जीत दिलाई। उन्होंने केवल 69 गेंदों का सामना करते हुए 112 रनों की पारी खेली।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

भारतीय टीम के लिए मुहुदकर के अलावा, दीपक मलिक ने 53 रन बनाए और नरेश ने 43 रनों का योगदान दिया।  इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अविजित रही है और वह इसमें खिताबी जीत की प्रबल दावेदार है। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 17, 2018 • 09:10 PM

Trending

Advertisement

Advertisement