भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 16 रन से हराकर रचा इतिहास,झूलन गोस्वामी को दी (Image Source: Twitter)
रेणुका सिंह (Renuka Singh) की बेहतरीन गेंदबाजी, दीप्ति शर्मा) के शानदार अर्धशतक के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार (24 सितंबर) को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड को 16 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को पहली बार उसकी सरजमीं पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। यह भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच था और पूरी टीम ने उन्हें सीरीज जीत के साथ एतेहासिक विदाई दी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 45.4 ओवरों में 169 रनों पर ऑलआउट हो गई। दीप्ति ने 106 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। वहीं मंधाना ने 79 गेंदों में 55 रन बनाए,जिसमें उन्होंने पांच चौके जड़े।