टीम इंडिया ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को उसकी धरती पर रौंदकर पहली बार जीती T20I सीरीज (Image Source: BCCI)
England Women vs India Women, 4th T20I Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार (9 जुलाई) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 3-1 की बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली। यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम ने इस फॉर्मेट में इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर ही हराया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी। जिसमें सोफिया डंकले ने 22 रन और कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने 20 रन बनाए।
भारत के लिए गेंदबाजीं फिरकी का कमाल दिखाते हुए प्लेयर ऑफ द मैच रही राधा यादव और श्री चरणी ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने 1-1 विकेट हासिल किया।