India Women vs South Africa Women ODI Match Report: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार (29 अप्रैल) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए वनडे ट्राई सीरीज के मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 15 रन से हरा दिया। भारत की यह सीरीज में लगातार दूसरी जीत है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरूआत शानदार रही औऱ तज़मिन ब्रिट्स ने कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट के साथ मिलकर 140 रन की साझेदारी की। तजमिन ने शानदार शतक जड़ते हुए 107 गेंदों में 13 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 109 रन की पारी खेली। वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गई थी और 48वें ओवर में दोबारा बल्लेबाजी करने उतरीं, लेकिन पहली गेंद पर ही आउट हो गई। उनके अलावा वोल्वार्ड्ट ने 43 रन और एनेरी डर्कसेन ने 30 रन का योगदान दिया। जिसके चलते साउथ अफ्रीका 49.2 ओवर में 261 रनों पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने अपने आखिरी 6 विकेट सिर्फ 21 रन के अंदर गंवा दिए।