भारतीय महिला और मलेशिया महिला क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार (21 सितंबर) को हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में खेला गया एशियन गेम्स 2023 का पहला क्वार्टर फाइनल बारिश के कारण बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया। इस जीत के साथ ही भारत की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। बता दें कि बारिश के कारण भारत-मलेशिया के मुकाबले में ओवरों की संख्या घटकार 15 ओवर प्रति पारी कर दी गई थी।
India qualified for the Semi-final of the Asian Games in Cricket.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 21, 2023
- Go for the Gold..... pic.twitter.com/H1KhYtuP70
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत की शुरूआत अच्छी रही और शेफाली ने स्मृति मंधाना (27) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 57 रन जोड़े। छठे ओवर के दौरान बारिश ने खलल डाला, जिसके बाद ओवरों की संख्या घटाई गई। इसके बाद शेफाली ने जेमिमा के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की धमाकेदार साझेदारी की।