India Women vs Australia Women 2nd ODI Match Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला बुधवार, 17 सितंबर को महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 01:30 PM बजे से शुरू होगा।
गौरतलब है कि साल 2022 से अब तक इन दोनों ही टीमों के बीच कुल आठ वनडे मुकाबले खेले गए हैं जो कि सभी ऑस्ट्रेलिया ने ही जीतकर अपने नाम किए। इतना ही नहीं, मौजूदा ODI सीरीज का पहला मुकाबला भी मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने 44.1 ओवर में 282 रनों का लक्ष्य हासिल करके 8 विकेट से जीता था। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को पराजित करके सीरीज बराबर कर पाती है या नहीं। अगर ऐसा नहीं होता तो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेगी।
IN-W vs AU-W 2nd ODI: मैच से जुड़ी जानकारी