श्रीलंका पर भारत की 7 विकेट से धमाकेदार जीत, यह दिग्गज बना मैन ऑफ द मैच Images (Twitter)
6 जुलाई। रोहित शर्मा 103 और केएल राहुल के 111 रनों की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली 34 रन और हार्दिक पांड्या 6 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 44वें ओवर में मैच को जीत लिया।
आपको बता दें कि केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की थी। रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं केएल राहुल ने 111 रनों की पारी खेलकर पवेलियन पहुंचे।
ऋषभ पंत आज कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की ओर से इसुरु उदाना, कासुन रचिथा, लसिथ मलिंगा को 1-1 विकेट मिला।