Advertisement

श्रीलंका पर भारत की 7 विकेट से धमाकेदार जीत, यह दिग्गज बना मैन ऑफ द मैच

6 जुलाई। रोहित शर्मा 103 और केएल राहुल के 111 रनों की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली 34 रन और हार्दिक पांड्या 6 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 44वें ओवर में मैच

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat July 06, 2019 • 22:42 PM
श्रीलंका पर भारत की 7 विकेट से धमाकेदार जीत, यह दिग्गज बना मैन ऑफ द मैच Images
श्रीलंका पर भारत की 7 विकेट से धमाकेदार जीत, यह दिग्गज बना मैन ऑफ द मैच Images (Twitter)
Advertisement

6 जुलाई। रोहित शर्मा 103 और केएल राहुल के 111 रनों की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली 34 रन और हार्दिक पांड्या 6 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 44वें ओवर में मैच को जीत लिया। 

आपको बता दें कि केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की थी। रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं केएल राहुल ने 111 रनों की पारी खेलकर पवेलियन पहुंचे। 

Trending


ऋषभ पंत आज कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की ओर से इसुरु उदाना, कासुन रचिथा, लसिथ मलिंगा को 1-1 विकेट मिला।

श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 264 रन बनाए थे। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने वाली श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने बेहतरीन शतकीय पारी खेल टीम को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 264 रनों तक पहुंचाया। 

मैथ्यूज ने 128 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। उनके अलावा लाहिरू थिरिमाने ने 68 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। 

मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा


Cricket Scorecard

Advertisement