County XI vs IND: भारत के खिलाफ खेल रहे हैं वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान, रोहित शर्मा बने कप्तान
इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने काउंटी एकादश के खिलाफ यहां रिवरसाइड ग्राउंड में चल रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चार अगस्त
इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने काउंटी एकादश के खिलाफ यहां रिवरसाइड ग्राउंड में चल रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चार अगस्त से शुरू होनी है।
इस सीरीज की तैयारियों को देखते हुए भारत काउंटी एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रहा है। इस मैच में नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा कप्तानी संभाल रहे हैं।
Trending
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले शुभमन गिल चोटिल हैं और उनकी जगह इस मैच के लिए मयंक अग्रवाल को ओपनिंग में मौका दिया गया है जबकि ऋषभ पंत के कोरोना होने और रिद्धिमान साहा के आईसोलेशन में रहने के कारण केएल राहुल को विकेटकीपिंग का जिम्मा दिया गया है।
कोहली के अलावा मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, अंजिक्य रहाणे को आराम दिया गया है। वहीं भारतीय टीम के दो खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर औऱ आवेश खान इस मैच में काउंटी इलेवन टीम के लिए खेल रहे हैं। सुंदर इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा हैं, लेकिन आवेश स्टैंडबाय गेंदबाज के रूप में इंग्लैंड गए हैं।
Avesh Khan And Washington Sundar Are Playing Against India
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 20, 2021
.
.#Cricket #IndianCricket #TeamIndia #slvind #washingtonsundar #aveshkhan pic.twitter.com/cFCKRmF5XM
इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
काउंटी इलेवन:जाक चैपल, रॉबर्ट येट्स, हसीब हमीद, जेम्स रेव, वाशिंगटन सुंदर, विल रोड्स (सी), जेक लिब्बी, क्रेग माइल्स, लियाम पैटरसन-व्हाइट, जैक कार्सन, अवेश खान