विशाखापट्टनम वनडे: धोनी ने अपने चहेते खिलाड़ी को अंतिम ग्यारह से किया बाहर
विशाखापट्टनम, 29 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में
विशाखापट्टनम, 29 अक्टूबर | भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में केवल एक बदलाव किया है।
धोनी ने कर दिया ऐलान, कोहली और सचिन में कौन है बेहतर..
कीवी टीम में एंटन डेविक के स्थान पर कोरी एंडरसन को शामिल किया है।
Trending
विशाखापत्तनम के मैदान पर धोनी रचेगें इतिहास, सचिन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएगें
भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। धवल कुलकर्णी के स्थान पर जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है, वहीं हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है।
पांचवें वनडे से पहले रॉस टेलर ने रची "मामा शकुनी" रणनीति, भारत को किया आगाह
भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान-विकेटकीपर), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडे, केदार जाधव, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, जयंत यादव, उमेशकुमार तिलक यादव और जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, जिम्मी नीशम, बी.जे. वॉटलिंग, कोरी एंडरसन, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बाउल्ट।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi