भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर ने बुधवार को अपनी मंगेतर वैशाली विश्वेशर से शादी कर ली है। टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच वर्ल्ड कप में खेलने वाले शंकर को उनकी फ्रैंचाईजी सनराईजर्स हैदराबाद ने भी इस खास मौके पर बधाई दी है।
शंकर की शादी में कोविड-19 के चलते कम ही लोग शामिल हो सके। अपनी मंगेतर वैशाली के साथ परिणय सूत्र में बंधने के साथ ही अब वो मैरिड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
विजय शंकर की आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने उनकी शादी की फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी है। सनराईजर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से शंकर को बधाई देते हुए लिखा, "हम इस नवविवाहित जोड़ी को उनकी जिंदगी के बेहद खास दिन के लिए शुभकामनाएं देते हैं। इसके साथ ही हम उनकी अच्छी शादीशुदा जिंदगी की बी कामना करते हैं।”
Congratulations @vijayshankar260
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 28, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#cricket #indiancricket #teamindia #vijayshankar pic.twitter.com/OyqUgsK0CQ