हार्दिक पांड्या कर रहे हैं नया गेंदबाजी एक्शन डेवलप, फैंस को मिल सकता है सरप्राइज
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू हो चुका है। टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पहले मैच में ताबड़तोड़ 90 रनों की पारी खेली थी। हालांकि इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा और उन्हें
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू हो चुका है। टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पहले मैच में ताबड़तोड़ 90 रनों की पारी खेली थी। हालांकि इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा और उन्हें छठे गेंदबाज की कमी साफ खलती हुई नजर आई थी। मैच के बाद हार्दिक ने कहा था कि जब तक वह पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते तब तक उनका गेंदबाजी कर पाना संभव नहीं है।
अब हार्दिक की गेंदबाजी से जुड़ी ही बड़ी खबर आ रही है। खबरों की मानें तो हार्दिक अपनी गेंदबाजी एक्शन में कुछ बदलाव कर रहे हैं, जिससे की उनकी पीठ पर खिंचाव कम पड़े। TOI में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ' हार्दिक अपने एक्शन में थोड़ा बहुत बदलाव कर सकते हैं। उनका बॉलिंग एक्शन पहले साइड ऑन था लेकिन अब वह अतिरिक्त खिंचाव से बचने के लिए अपने गेंदबाजी एक्शन को ओपन चेस्टेड बनाने पर काम कर रहे हैं।'
हार्दिक जिस एक्शन के साथ पहले गेंदबाजी करते थे उसके चलते उनकी पीठ पर अधिक खिंचाव आता था क्योंकि वह पीठ की सर्जरी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में अगर हार्दिक नए गेंदबाजी एक्शन के साथ गेंदबाजी करते हैं तो निश्चित तौर पर फैंस को सरप्राइज मिलेगा। भारत चाहता होगा कि वह पूरी तरह से फिट हो जाएं क्योंकि भारत को आने वाले दिनों में टी-20 विश्व कप भी खेलना है।
Trending
बता दें कि हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल सीजन 13 जीताने में अहम योगदान निभाया था। हालांकि आईपीएल में भी हार्दिक ने गेंदबाजी नहीं की थी और वह सिर्फ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। हार्दिक का गेंदबाजी न कर पाना भारत के लिए चिंता का विषय है। फैंस और इंडियन टीम चाहेगी कि हार्दिक जल्द से जल्द गेंदबाजी करते हुए नजर आए।