Advertisement

भारतीय बल्लेबाज़ों के तूफ़ान से बचकर रहना इंग्लैंड, टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में हमेशा होती है रनों की आतिशबाज़ी

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली करारी हार झेलने के बाद भारतीय टीम ज़ोरदार वापसी के लिए तैयार है।

Advertisement
Cricket Image for भारतीय बल्लेबाज़ों के तूफ़ान से बचकर रहना इंग्लैंड, टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में
Cricket Image for भारतीय बल्लेबाज़ों के तूफ़ान से बचकर रहना इंग्लैंड, टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में (Image Credit: Cricketnmore)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 12, 2021 • 12:41 PM

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली करारी हार झेलने के बाद भारतीय टीम ज़ोरदार वापसी के लिए तैयार है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भी चेन्नई में ही खेला जाना है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरते हैं। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय बल्लेबाज़ों के आंकड़े फैंस को सुकून पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 12, 2021 • 12:41 PM

दरअसल, हर टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों के बल्ले से जमकर रन निकलते हैं। अगर विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा की बात करें तो इन तीनों की औसत दूसरे टेस्ट मैच में बेहद ही शानदार रही है। इनके अलावा चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत के बल्ले से भी हर टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जमकर रन निकलते हैं।

Trending

अगर टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के आंकड़ों पर नजर डालें, तो अजिंक्य रहाणे का औसत 58.40 का रहा है। वहीं, कप्तान विराट कोहली का औसत 54.46 और रोहित शर्मा का औसत 45.38 का है। इसी कड़ी में पुजारा का औसत 44.07 और पंत का औसत 32.05 का रहा है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लिश गेंदबाजों की काफी धुनाई होने वाली है।

अगर इन बल्लेबाजों के बल्ले से रनों की बारिश हुई तो भारत सीरीज बराबर करके ही अहमदाबाद पहुंचेगा। हालांकि, 13 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी टॉस की भूमिका काफी अहम होने वाली है और सभी भारतीय फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि विराट कोहली ही टॉस जीतें ताकि भारत इंग्लैंड पर दबाव बना सके।

Advertisement

Advertisement