Advertisement

स्पिन के खिलाफ खराब नहीं भारतीय बल्लेबाज : अजिंक्य रहाणे

मुंबई, 4 सितम्बर | भारतीय क्रिकेट के नए भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि देश की मौजूदा टीम में शामिल बल्लेबाजों का स्पिन गेंदबाजी के सामने प्रदर्शन खराब नहीं है। रहाणे ने साथ ही यह

Advertisement
Indian batsmen not bad against spin Says Ajinkya R
Indian batsmen not bad against spin Says Ajinkya R ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 04, 2015 • 05:57 PM

मुंबई, 4 सितम्बर | भारतीय क्रिकेट के नए भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि देश की मौजूदा टीम में शामिल बल्लेबाजों का स्पिन गेंदबाजी के सामने प्रदर्शन खराब नहीं है। रहाणे ने साथ ही यह भी कहा कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में अपने प्रदर्शन में सुधार लाने की कोशिश करेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 04, 2015 • 05:57 PM

पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी आकाश चोपड़ा की पुस्तक के लोकार्पण के अवसर पर मौजूद रहाणे ने कहा, "मौजूदा भारतीय बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ खराब नहीं हैं। लेकिन सारा श्रेय श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों को जाता है, क्योंकि उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की।"

Trending

रहाणे ने कहा, "हमारी रणनीति थी कि पहले स्पेल में हम सिर्फ देखेंगे कि वे क्या करते हैं, उसके बाद हम उन पर प्रहार शुरू करेंगे।"

भारत ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला 2-1 से जीत ली, जो श्रीलंकाई धरती पर भारत की 22 वर्षो बाद मिली जीत भी रही।

रहाणे ने आगे कहा, "श्रीलंका में हमारा उद्देश्य था तेजी से रन बनाकर गेंदबाजों को पूरा समय दिया जाए ताकि वे 20 विकेट हासिल कर सकें। हमारे गेंदबाज ऐसा करने में सफल भी रहे।"

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement