केएल राहुल इतिहास रचने से 11 रन दूर, इंग्लैंड की धरती पर सचिन तेंदुलकर की रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो (Image Source: AFP)
India vs England 4th Test: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के पास बुधवार (23 जुलाई) से इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम मे होने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में खास ऱिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
राहुल ने इंग्लैंड में अभी तक खेले गए 12 टेस्ट मैच की 24 पारियों में 41.20 की औसत से 989 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक औऱ दो अर्धशतक जड़े हैं औऱ उनका बेस्ट स्कोर 149 रन है। अगर वह 11 रन बना लेते हैं तो इंग्लैंड में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
अभी तक सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों में इंग्लैंड की धरती पर यह कारनामा किया है।