Advertisement

टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी नहीं होगा इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में जगह पक्की! 

India vs England 2025: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आठ मैचों की लिमिटेड ओवर सीरीज में आराम दिया जा सकता है। बता दें भारत को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20

Advertisement
टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी नहीं होगा इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में जगह पक्की!
टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी नहीं होगा इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में जगह पक्की! (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2025 • 10:49 AM

India vs England 2025: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आठ मैचों की लिमिटेड ओवर सीरीज में आराम दिया जा सकता है। बता दें भारत को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज की शुरूआत होगी औऱ उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी।   

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2025 • 10:49 AM

हालांकि वनडे में विकेटकीपर औऱ मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले राहुल को नेशनल सिलेक्टर्स ने आश्वासन दिया है कि फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें भारतीय टीम में चुना जाएगा। 

Trending

इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, “ राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी में जगह का आश्वासन दिया है, लिहाजा उन्हें इंग्लैंड सीरीज में आराम दिया जाएगा। “

राहुल लंबे समय से भारत की टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए वह पहली पसंद हैं। इस फॉर्मेट में मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। 

बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेले गए पांच टेस्ट मैचों के बाद भारत लौटे राहुल ने कर्नाटक के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैच ना खेलने का फैसला किया था। जबकि कई भारतीय खिलाड़ी गुरुवार (9 जनवरी) को टूर्नामेंट में अपनी-अपनी टीम के साथ जुड़े। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में राहुल का प्रदर्शन मिलाजुला रहा था। 5 मैचों की 10 पारियों में 30.66 की औसत से 276 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर 84 रन रहा।

Advertisement

Advertisement