टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी नहीं होगा इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में जगह पक्की!
India vs England 2025: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आठ मैचों की लिमिटेड ओवर सीरीज में आराम दिया जा सकता है। बता दें भारत को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20
India vs England 2025: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आठ मैचों की लिमिटेड ओवर सीरीज में आराम दिया जा सकता है। बता दें भारत को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज की शुरूआत होगी औऱ उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी।
हालांकि वनडे में विकेटकीपर औऱ मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले राहुल को नेशनल सिलेक्टर्स ने आश्वासन दिया है कि फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें भारतीय टीम में चुना जाएगा।
Trending
इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, “ राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी में जगह का आश्वासन दिया है, लिहाजा उन्हें इंग्लैंड सीरीज में आराम दिया जाएगा। “
राहुल लंबे समय से भारत की टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए वह पहली पसंद हैं। इस फॉर्मेट में मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।
KL RAHUL WILL BE PICKED FOR CHAMPIONS TROPHY
- National selectors have assured KL Rahul that he will be picked for the Champions Trophy but set to be rested for the White ball series against England. [Gaurav Gupta/TOI] pic.twitter.com/3InCBzntDh— Johns. (@CricCrazyJohns) January 9, 2025बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेले गए पांच टेस्ट मैचों के बाद भारत लौटे राहुल ने कर्नाटक के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैच ना खेलने का फैसला किया था। जबकि कई भारतीय खिलाड़ी गुरुवार (9 जनवरी) को टूर्नामेंट में अपनी-अपनी टीम के साथ जुड़े।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में राहुल का प्रदर्शन मिलाजुला रहा था। 5 मैचों की 10 पारियों में 30.66 की औसत से 276 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो अर्धशतक लगाए और उनका बेस्ट स्कोर 84 रन रहा।