टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी नहीं होगा इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में जगह पक्की! (Image Source: Twitter)
India vs England 2025: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आठ मैचों की लिमिटेड ओवर सीरीज में आराम दिया जा सकता है। बता दें भारत को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज की शुरूआत होगी औऱ उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी।
हालांकि वनडे में विकेटकीपर औऱ मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले राहुल को नेशनल सिलेक्टर्स ने आश्वासन दिया है कि फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें भारतीय टीम में चुना जाएगा।
इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, “ राहुल को चैंपियंस ट्रॉफी में जगह का आश्वासन दिया है, लिहाजा उन्हें इंग्लैंड सीरीज में आराम दिया जाएगा। “