India vs England Lord’s Test: Records भारतीय टीम के उप-कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के पास गुरुवार (10 जुलाई) से इंग्लैंड के खिलाफ एतेहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।
भारत के लिए WTC में सबसे ज्यादा रन
पंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 36 मैच की 64 पारियों में 43.23 की औसत से 2594 रन बनाए हैं। अगर इस मैच में वह 122 रन बनानें कामयाब होते हैं तो विराट कोहली को पछाड़कर भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित और कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्रमश: 2716 औप 2617 रन बनाए हैं।