Smriti Mandhana ने बनाया अनोखा World Record, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं (Image Source: AFP)
India Women vs Australia Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने रविवार (12 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में शानदार पारी से कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिए। मंधाना ने 66 गेंदों में 80 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के जड़े।
एक साल में 1000 वनडे बनाने वाली पहली महिला
मंधाना एक कैलेंडर साल में 1000 या उससे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई है। उन्हें इस आकंड़े तक पहुंचने के लिए 18 रन की दरकार थी और मंधाना ने सोफी मोलिन्यूक्स द्वारा डाले गए पारी के आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़कर यह मुकाम हासिल किया।