ऑस्ट्रेलिया, अक्षय करनेवार ()
12 सितंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)> 24 साल के अक्षय करनेवार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोर्ड प्रेसिडेंट के तरफ से खेलते हुए हुए उस समय कंगारू बल्लेबाजों को परेशान कर दिया जब विदर्भ के स्पिनर अक्षय करनेवार ने अपने एक ओवर में बांये और दाय़ें हाथ से गेंदबाजी करी।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए यह हैरान करने वाला वक्त था। कंगारू बल्लेबाजों ने पहली बार एक ऐसे गेंदबाज का सामना किया था जो दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सकता है।
वार्म अप मैच में स्पिनर अक्षय करनेवार ने 6 ओवर में 59 रन खर्च किए। लेकिन अक्षय करनेवार के बारे में कहा जाता है कि ये आने वाले समय में भारत के लिए भी खेल सकते हैं। अपने 17 फर्स्ट क्लास मैच में अक्षय करनेवार ने अबतक 34 विकेट झटके हैं। PHOTOS: खुदा कसम नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू है बेहद खूबसूरत, जरुर देखे फोटो।