Cricket Image for इंग्लैंड से स्वदेश लौटे आवेश खान ने फिटनेस पर शुरू किया काम, इस लीग पर है नजरें (Image Source: Google)
तेज गेंदबाज आवेश खान का सहायक गेंदबाज के रूप में इंग्लैंड का दूसरा ट्रिप चोट के कारण छोटा रहा और उन्हें दौरा खत्म होने से पहले ही स्वदेश लौटना पड़ा।
मध्य प्रदेश के रहने वाले आवेश ने इससे पहले 2019 विश्व कप टीम के साथ सहायक गेंदबाज के रूप में इंग्लैंड का दौरा किया था। अब उनकी नजरें आईपीएल से मैदान पर वापसी की है जिसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है।
आवेश ने आईएएनएस से कहा, "अब अंगूठा ठीक है और प्लास्टर भी हटा दिया गया है। मुझे 19 तारीख को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाना है और 23 को स्कैन किया जाएगा।" उन्होंने कहा, "मैं वहां रिहेब करूंगा और इसके बाद पता चलेगा कि आगे क्या होगा। 23 तारीख को होने वाले स्कैन की रिपोर्ट से सारी चीजें पता चलेंगी।"