अश्विन ने किया बड़ा कारनामा, महान अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को किया धराशायी
12 अक्टूबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अश्विन ने कीरोन पवैल (22) को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए। स्कोरकार्ड अश्विन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट
12 अक्टूबर। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अश्विन ने कीरोन पवैल (22) को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए। स्कोरकार्ड
अश्विन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले भारत के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन से पहले और तेज 500 फर्स्ट क्लास क्रिकेट लेने का कमाल अमर सिंह ने किया था।
Trending
अमर सिंह ने 90 फर्स्ट क्लास मैच के दौरान 500 विकेट पूरे कर लिए थे। वहीं दूसरे नंबर पर पद्मकर शिवलकर हैं जिन्होंने 103 फर्स्ट क्लास मैच में 500 विकेट झटक लिए थे। स्कोरकार्ड
वहीं वामन कुमार ने 106 फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 विकेटों का शिकार करने में सफल रहे थे। आपको बता दें कि अश्विन ने 107 फर्स्ट क्लास मैचों में 500 विकेट लेने में कामयाबी पाई है।
Indian bowlers fastest to 500 first-class wickets (fewest matches):
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) October 12, 2018
90 Amar Singh
103 Padmakar Shivalkar
106 Vaman Kumar
107 RAVICHANDRAN ASHWIN
110 Subhash Gupte / Bhagwat Chandrasekhar
112 Erapalli Prasanna / Anil Kumble#INDvWI #WIvIND