कोलकाता, 21 दिसंबर | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा है कि आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम की तेज गेंदबाजी काफी अहम होगी और इस पर काफी कुछ निर्भर करेगा। भारत अगले साल शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा।
क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ है बला की खूबसूरत, शादी से पहले इन फोटो में ढ़ा रही हैं कहर PHOTOS
उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी काफी मजबूत है। उसके पास डेल स्टेन, कगिसो रबाडा के रूप में दो विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। प्रसाद ने कर्नाटक और विदर्भ के बीच यहां खेले सेमीफाइनल मैच के इतर संवाददाताओं से यह बात कही। उन्होंने कहा, "मैं विपक्षी टीम के गेंदबाजी आक्रमण पर कुछ नहीं बोल सकता, लेकिन हमारे नजरिए से हमारे पास दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सबसे अच्छा गेंदबाजी आक्रमण जा रहा है।"
उन्होंने कहा, "यह अच्छा समूह है और सबसे अच्छी बात हम नंबर-1 टीम के तमगे के साथ जा रहे हैं।" पूर्व विकेटकीपर ने कहा, "हमें हाल ही में टेस्ट मैचों मिली जीत से आत्मविश्वास मिला है, हालांकि वह हमें घर में मिली हैं, लेकिन फिर भी जीत के साथ जाना हमेशा अच्छा होता है। इसलिए मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि यह हमारी टीम सबसे संतुलित है।"
इस दौरे के लिए चुनी गई टीम में जसप्रीत बुमराह को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। प्रसाद ने बताया कि अंकित राजपूत, बासिल थंपी और अवेश खान भी नेट गेंदबाजों के तौर पर टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका जाएंगे।