WATCH: ‘मैं रिटायर नहीं हो रहा,अफवाह ना फैले’- रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है फ्यूचर प्ल (Image Source: Twitter)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma on Retirement) ने अपने करियर को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को मिली जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ‘मैं रिटायर नहीं होने जा रहा हूं’।
फाइनल में जीत के बाद मीडिया से बातचीत के अंत में रोहित ने कहा, “ एक औऱ बात, मैं इस फॉर्मेट से रिटायर नहीं हो रहा हूं, मैं ये बात इसलिए कह रहा हूं ताकि और अफवाह ना फैलाई जाए।
इसके पहले रोहित ने फ्यूचर प्लान को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि ‘कोई फ्यूचर प्लान नहीं है, जो हो रहा हो वो चलता जाएगा’।