भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल शुरू होने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा है। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है लेकिन रोहित शर्मा की टीम चाहेगी कि इस बार वो गलती ना हो जो पिछले फाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई थी। इस बड़े मुकाबले से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ये कह चुके हैं कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल जीतना उनकी टीम के लिए सब कुछ होगा।
इसके साथ ही रोहित ने अपने दिल की इच्छा भी सब के सामने रख दी। उन्होंने कहा कि वो भारतीय कप्तान के रूप में 1-2 आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहते हैं। इस मैच की पूर्व संध्या पर, रोहित ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "टेस्ट क्रिकेट बेहतरीन प्रारूप है, सबसे चुनौतीपूर्ण प्रारूप है और इसे जीतना हमारे लिए सबकुछ होगा। मैं इस भारतीय टीम को आगे ले जाना चाहता हूं और 1-2 आईसीसी खिताब जीतना चाहता हूं।"
भारत ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया को हराकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह बनाई थी और अब उसी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को आखिरी बाधा भी पार करनी है। इस बड़े मैच से पहले जब रोहित से टीम संयोजन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरी 15 सदस्यीय टीम को तैयार रहने के लिए कहा है क्योंकि इंग्लैंड में परिस्थितियां बदलती रहती हैं।
Captain Rohit Sharma has his sights set on some big goals.#WTCFinal #AUSvIND #Australia #TheOval #ViratKohli pic.twitter.com/9OpxjGawce
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 6, 2023