Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोहित ने बताया कहां हारी टीम इंडिया मैच, बोले- 'हम अभी अहमदाबाद टेस्ट के बारे में नहीं सोच रहे'

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इंदौर टेस्ट में 9 विकेट से हराकर सीरीज में वापसी कर ली है। इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ये बताया कि उनकी टीम ये मैच कहां हारी।

Advertisement
Cricket Image for रोहित ने बताया कहां हारी टीम इंडिया मैच, बोले- 'हम अभी अहमदाबाद टेस्ट के बारे में
Cricket Image for रोहित ने बताया कहां हारी टीम इंडिया मैच, बोले- 'हम अभी अहमदाबाद टेस्ट के बारे में (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 03, 2023 • 11:33 AM

ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 9 विकेट से हराकर सीरीज में वापसी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत ने उन्हें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचा दिया है। ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन जीत के लिए 76 रनों की जरूरत थी जिसे उन्होंने 18.5 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 03, 2023 • 11:33 AM

इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी नाखुश दिखे और उन्होंने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा। हिटमैन ने कहा, 'जब आप एक टेस्ट मैच हारते हैं, तो बहुत सी चीजें होती हैं जो आपके पक्ष में नहीं जाती हैं, पहली पारी में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, हम समझते हैं कि पहली पारी में बोर्ड पर रन बनाना कितना महत्वपूर्ण है। जब उन्होंने 80-90 रन की बढ़त हासिल की तो हमें बल्ले से दूसरी पारी में अच्छा खेलना था लेकिन हम दोबारा ऐसा नहीं कर पाए। हमें बोर्ड पर सिर्फ 75 मिले, अगर हमने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की होती तो चीजें थोड़ी अलग होतीं।'

Trending

आगे बोलते हुए रोहित ने कहा, 'हमने अभी तक (डब्ल्यूसीटी फाइनल) इसके बारे में नहीं सोचा है , हमारे पास यs सोचने के लिए काफी समय है कि हमें वहां (अहमदाबाद टेस्ट) क्या करने की जरूरत है। हमें फिर से संगठित होने और समझने की कोशिश करने की जरूरत है कि हमने पहले दो मैचों में क्या सही किया। हमें ये समझने की जरूरत है कि पिच कैसी भी हो, आपको बाहर आना होगा और अपना काम करना होगा। हमें इसे सरल रखने और प्लान्स का पालन करने की आवश्यकता है। जब आप चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेल रहे होते हैं तो हमें बहादुर बनने की जरूरत होती है।'

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

अपनी बात खत्म करते हुए रोहित ने कहा, 'हमने उनके गेंदबाजों को एक पॉइंट पर गेंदबाजी करने दी। हम अपने गेंदबाजों से कोई श्रेय नहीं ले रहे हैं। विशेष रूप से नाथन लायन, वो हमें सही लाइन और लेंग्थ पर हिट करने के लिए चुनौती देते रहे। जब गेंदबाज ऐसा करने की कोशिश कर रहा हो तो थोड़ा बहादुर होना चाहिए जो मुझे लगा कि हम नहीं थे। चीजें ऐसी ही होती हैं, लेकिन पहले दो मैचों में हमने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसका काफी श्रेय हम ले सकते हैं। हम चाहते हैं कि कुछ लोग टीम के लिए आगे आकर योगदान दें। आप अपनी योजनाओं में लड़खड़ाएंगे और इस मैच में यही हुआ, हम उस तरह से नहीं ढले जैसा हम चाहते थे।'

Advertisement

Advertisement