इस समय अगर टीम इंडिया की फिटनेस की चर्चा दुनियाभर में हो रही है तो उसका श्रेय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को जाता है। विराट खुद दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक हैं और उनकी फिटनेस रूटीन कई युवाओं के लिए प्रेरणा है। हालांकि, विराट ने ये फिटनेस अपनी डाइट में कई बदलाव करने के बाद पाई है।
विराट क्या खाते हैं और क्या पीते हैं, ये सब जानना चाहते हैं। तो चलिए आज आपको विराट की फिटनेस में सबसे अहम चीज़ क्या है, वो बताते हैं। ये बात शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि विराट कोई आम पानी नहीं बल्कि ब्लैक वाटर पीते हैं जिसकी कीमत काफी महंगी है।
DNA की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 'ब्लैक वॉटर' पीते हैं और इस पानी की कीमत लगभग 3000 से 4000 रु प्रति लीटर है।अगर इस पानी की खासियत की बात करें, तो इसमें प्राकृतिक-काला अल्कालाइन होता है, जो आपको ज़्यादा देर तक हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।