Advertisement

रवि शास्त्री को लेकर ट्विटर पर मीम हुआ वायरल, भारतीय कोच ने दिया हैरान कर देने वाला रिएक्शन

तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को दूसरे ही दिन हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री सोशल मीडिया पर मजाक के मूड में दिखे। शास्त्री ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लिखा, "मजाक पसंद है।" अहमदाबाद के

Advertisement
Cricket Image for  रवि शास्त्री को लेकर ट्विटर पर मीम हुआ वायरल, भारतीय कोच ने दिया हैरान कर देने वा
Cricket Image for रवि शास्त्री को लेकर ट्विटर पर मीम हुआ वायरल, भारतीय कोच ने दिया हैरान कर देने वा (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Feb 27, 2021 • 04:03 PM

तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को दूसरे ही दिन हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री सोशल मीडिया पर मजाक के मूड में दिखे। शास्त्री ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लिखा, "मजाक पसंद है।"

IANS News
By IANS News
February 27, 2021 • 04:03 PM

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 10 विकेटों से मिली शानदार जीत के बाद ट्विटर पर कुछ ट्वीट देखने को मिले। गुजरात में शराब पर प्रतिबंध है और उसे ड्राय स्टेट के रूप में जाना जाता है तथा इन सब ट्वीट का संबंध इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

Trending

सोशल मीडिया पर एक मीम वायरल हो रहा जिसमें रवि शास्त्री की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, "आपने सोचा कि मैं ड्राय स्टेट में पांच दिन तक रुक सकूंगा। "

इस मीम को शोभा डे ने ट्वीट किया। शोभा डे के ट्वीट को शास्त्री ने रीट्वीट करते हुए लिखा, "यह मजाक पसंद आ रहा है। इस मुश्किल समय में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाकर खुश हूं।"

भारत ने इंग्लैंड के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट चार मार्च से खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement