Cricket Image for रवि शास्त्री को लेकर ट्विटर पर मीम हुआ वायरल, भारतीय कोच ने दिया हैरान कर देने वा (Image Source: Google)
तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को दूसरे ही दिन हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री सोशल मीडिया पर मजाक के मूड में दिखे। शास्त्री ने शनिवार को सोशल मीडिया पर लिखा, "मजाक पसंद है।"
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 10 विकेटों से मिली शानदार जीत के बाद ट्विटर पर कुछ ट्वीट देखने को मिले। गुजरात में शराब पर प्रतिबंध है और उसे ड्राय स्टेट के रूप में जाना जाता है तथा इन सब ट्वीट का संबंध इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर एक मीम वायरल हो रहा जिसमें रवि शास्त्री की फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है, "आपने सोचा कि मैं ड्राय स्टेट में पांच दिन तक रुक सकूंगा। "
Love the banter ! Feels good to bring some smiles in these tough times https://t.co/mzPe5MtItj
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) February 27, 2021